ब्रेकिंग:

कश्मीर में बड़े ऑपरेशन की तैयारी, डोभाल ने अफसरों संग की बैठक

श्रीनगर : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने रविवार को जम्मू-कश्मीर में काउंटर टेररिस्ट ग्रिड की अहम बैठक की। सूत्रों के मुताबिक घाटी में आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है, सुरक्षा एजेंसियों के पास हमले का इनपुट है। सूत्रों की माने तो सुरक्षा एजेंसियों के पास जो इनपुट्स हैं उसके मुताबिक पाकिस्तानी आतंकवादी समूह जम्मू-कश्मीर में बड़े हमले को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं, यही वजह है कि कश्मीर घाटी में अर्धसैनिक बलों की 100 कंपनियां तैनात की गई हैं। इनमें से 50 कंपनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, 30 सशस्त्र सीमा बल और दस-दस सीमा सुरक्षा बल तथा भारत तिब्बत सीमा पुलिस की होंगी।

मंत्रालय के आदेश में कहा गया कि राज्य में ‘आतंकवाद रोधी ग्रिड को मजबूत बनाने और कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बलों की तैनाती की जा रही है। आतंकी 15 अगस्त या उसके आसपास भारत में गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं, ऐसे में केन्द्र ने जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने और आतंकवादी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए वहां 10 हजार अतिरिक्त केन्द्रीय पुलिस बलों की तैनाती का निर्णय लिया है। वहीं शनिवार को शोपियां में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया. मारे गए दो आतंकवादियों में से एक जैश-ए-मुहम्मद (जेईएम) का पाकिस्तानी आतंकवादी मुन्ना लाहौरी था।

Loading...

Check Also

उत्तर प्रदेश मत्स्य विकास एवं निवेश शिखर सम्मेलन- 2025 (विजन-2047) का दो दिवसीय आयोजन संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मत्स्य विकास विभाग का विकसित यूपी 2047 विजन डॉक्यूमेंट …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com