इस्लामाबाद: पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने आज कहा कि भारत और पाकिस्तान करतारपुर गलियारा समझौते पर गुरुवार को हस्ताक्षर करेंगे। साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। इस समझौते पर आज हस्ताक्षर होने थे लेकिन भारत ने मना कर दिया। इसके बाद प्रवक्ता का यह बयान आया है। सूत्रों ने एक्सप्रेस ट्रिब्यून से कहा कि भारत इस बात पर अड़ा हुआ है कि पाकिस्तान करतारपुर आने वाले सिख श्रद्धालुओं पर लगाए जाने वाले 20 डालर के शुल्क को खत्म करे। पाकिस्तान करतारपुर गलियारे को लेकर दोनों देशों के बीच प्रस्तावित समझौता का अंतिम प्रारूप 11 अक्टूबर को भारत को सौंप चुका है। इस्लामाबाद ने भारत की उस मांग को मान लिया है । जिसमें सिखों के अलावा हिंदुओं और ईसाई समुदाय के अलावा अन्य लोगों को भी करतारपुर आने की अनुमति की मांग की गई थी। करतारपुर स्थित गुरुद्वारे में सिखों के पहले गुरु बाबा गुरुनानक देव जी ने अपने जीवन के अंतिम दिन व्यतीत किए थे और उनकी 550 वीं जयंती पर इस गलियारे को खोला जाना है जिससे भारत के सिख समुदाय के लोग दर्शन के लिए आसानी से वहां आ सकें। समझौते के तहत रोजाना कम से कम पांच हजार श्रद्धालुओं को करतारपुर स्थित गुरुद्वार के दर्शन की अनुमति दी जायेगी। भारत की तरफ से यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सूची 10 दिन पहले पाकिस्तान को उपलब्ध करानी होगी। पाकिस्तान सूची की जांच कर यात्रा से चार दिन पहले इसे मंजूर करके भारत को अवगत करायेगा।
जिसमें सिखों के अलावा हिंदुओं और ईसाई समुदाय के अलावा अन्य लोगों को भी करतारपुर आने की अनुमति की मांग की गई थी। करतारपुर स्थित गुरुद्वारे में सिखों के पहले गुरु बाबा गुरुनानक देव जी ने अपने जीवन के अंतिम दिन व्यतीत किए थे और उनकी 550 वीं जयंती पर इस गलियारे को खोला जाना है जिससे भारत के सिख समुदाय के लोग दर्शन के लिए आसानी से वहां आ सकें। समझौते के तहत रोजाना कम से कम पांच हजार श्रद्धालुओं को करतारपुर स्थित गुरुद्वार के दर्शन की अनुमति दी जायेगी। भारत की तरफ से यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सूची 10 दिन पहले पाकिस्तान को उपलब्ध करानी होगी। पाकिस्तान सूची की जांच कर यात्रा से चार दिन पहले इसे मंजूर करके भारत को अवगत करायेगा।
करतारपुर गलियारा समझौता पर गुरुवार को हस्ताक्षर : फैसल
        Loading...
    
        
 Suryoday Bharat Suryoday Bharat
Suryoday Bharat Suryoday Bharat
				 
						
					 
						
					 
						
					