ब्रेकिंग:

कबीर सिंह का सीक्वल बनायेंगे भूषण कुमार, बॉलीवुड का यह सितारा करेगा लीड रोल

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार भूषण कुमार सुपरहिट फिल्म कबीर सिंह का सीक्वल बनायेंगे। फिल्म कबीर सिंह में शाहिद कपूर ने मुख्य भूमिका निभायी थी। कबीर सिंह दक्षिण भारतीय सुपरहिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का हिंदी रिमेक है, जिसका निर्देशन संदीप वांगा रेड्डी ने किया था। संदीप ने ही फिल्म के तेलुगु वर्जन का भी निर्देशन किया था।

निर्माता भूषण कुमार और मुराद खेतानी ने बताया कि ‘कबीर सिंह’ को फ्रेंचाइजी में बदलने की संभावना है। भूषण कुमार ने कहा, “मुझे लगता है, हमारी फिल्म कबीर सिंह निश्चित रूप से एक फ्रैंचाइजी में बदली जा सकती है।

यह एक आइकोनिक कैरेक्टर है और इसे दूसरे पार्ट में आगे बढ़ाया जा सकता है। वहीं मुराद खेतानी ने कहा कि कबीर सिंह का किरदार काफी लोकप्रिय है। उन्होंने कहा कि यदि भूषण जल्द ही ‘आशिकी 3’ बनाते हैं तो उन्हें अच्छा लगेगा।

Check Also

एक भाषा, ढेरों जीत : वो मोनोलिंगुअल फिल्में, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : ऐसे दौर में, जब मल्टीलिंग्वल रिलीज़ को अक्सर किसी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com