ब्रेकिंग:

ओडिशा आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से हुई राहत आयुक्त की वार्ता

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राहत आयुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ओडिशा राज्य के राहत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में ओडिशा में संचालित State Emergency Operations Centre (SEOC) के कार्यप्रणाली, संरचना एवं बेस्ट प्रैक्टिसेस को समझने के साथ ही उत्तर प्रदेश में शीघ्र प्रारंभ होने वाले SEOC को अधिक प्रभावी, सक्षम एवं आधुनिक बनाने हेतु ठोस रणनीतियों पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में प्राकृतिक एवं मानवजनित आपदाओं के प्रबंधन से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। इनमें बादल फटना, शीत लहर, सूखा, भूकंप, बाढ़, अग्निकांड, डूबने की घटनाएं, लू, आकाशीय बिजली तथा सर्पदंश इत्यादि आपदाओं के पूर्वानुमान, त्वरित प्रतिक्रिया, अंतर विभागीय समन्वय, सूचना प्रबंधन, संसाधनों की उपलब्धता एवं समुदाय स्तर पर जागरूकता जैसे पहलुओं को सम्मिलित किया गया।

ओडिशा राज्य के राहत विभाग द्वारा अपने (SEOC) की संरचना, 24×7 संचालन प्रणाली, आईटी आधारित निर्णय समर्थन प्रणाली, रियल टाइम डेटा विश्लेषण, अलर्ट एवं चेतावनी तंत्र, तथा फील्ड स्तर पर समन्वय की सफल कार्यप्रणालियों को साझा किया गया। इन अनुभवों को उत्तर प्रदेश में इमरजेंसी ऑपरेशन की स्थापना एवं संचालन में कार्यान्वित किये जाने पर विचार किया गया, जिससे आपदा प्रबंधन तंत्र को अधिक सुदृढ़ और उत्तरदायी बनाया जा सके।

बैठक के अंत में विचार किया गया कि ओडिशा के इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के अनुभवों के आधार पर उत्तर प्रदेश में एक विश्वस्तरीय, तकनीकी, सक्षम और समन्वित राज्य स्तरी इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर की स्थापना की जाएगी, जो आपदा के पूर्व, दौरान और पश्चात प्रभावी ढंग से कार्य कर सकेगा।

राहत आयुक्त ने बताया की इसके बाद कर्नाटक और महाराष्ट्र में संचालित स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के कार्यकलापों तथा तकनीकी पक्ष को देखा और समझा जाएगा। इसके पश्चात बेस्ट प्रक्टिसेस के आधार पर उत्तर प्रदेश में राज्य स्तरीय ऑपरेशन सेण्टर को संचालित किया जाएगा।

Loading...

Check Also

उत्तर प्रदेश में पाँच नई शाखाएँ खोलकर अपनी उपस्थिति को और मजबूत कर रहा उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज : उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (उज्जीवन एसएफबी) ने उत्तर प्रदेश …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com