
राजधानी में ऑनलाइन ठगी का सिलसिला तेज हो गया है। ओएलएक्स पर कार बेचने का विज्ञापन देकर एक जालसाज ने हसनगंज के एक व्यक्ति से करीब 96 हजार रुपये ठग लिए।
कार न मिलने पर पीडि़त ने आरोपी से संपर्क किया तो वह टालमटोल करने लगा। ठगी का अहसास होने पर उन्होंने हसनगंज कोतवाली में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
इंस्पेक्टर हसनगंज अमरनाथ वर्मा के मुताबिक शिकायतकर्ता धीरज वर्मा डालीगंज में मनकामेश्वर मंदिर मार्ग स्थित यमुना विहार में रहते हैं। धीरज के मुताबिक उन्होंने 30 मई को ओएलएक्स पर सेकेंड हैंड कार का विज्ञापन देखा।
उन्होंने इसमें दिए गए मोबाइल नंबर पर फोन किया तो विकास शर्मा नामक शख्स से बात हुई। विकास ने बताया कि वह गाजियाबाद का रहने वाला है। बातचीत के दौरान कार का सौदा एक लाख रुपये में तय हुआ।
धीरज ने बताया कि जालसाज ने तीन जून तक कार उनके घर तक पहुंचाने की बात कही। जिसके बाद उन्होंने उसके खाते में 95,690 रुपये ट्रांसफर कर दिए। तय तारीख पर कार नहीं पहुंची तो उन्होंने विकास को फोन किया।
इस पर वह अतिरिक्त 22 हजार रुपये मांगने लगा और आश्वासन दिया कि रुपये मिलने पर 10 जून को कार पहुंच जाएगी। धीरज का कहना है कि कार का सौदा एक लाख रुपये में तय हुआ था।
उन्होंने और रुपये देने से मना कर दिया। इसके बाद से आरोपी ने अपना नंबर बंद कर लिया। परेशान होकर उन्होंने हसनगंज पुलिस से मामले की शिकायत की।
पुलिस ने धोखाधड़ी व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर अमरनाथ वर्मा का कहना है कि पीडि़त ने आरोपी का जो अकाउंट नंबर दिया है, उसकी जानकारी बैंक से मांगी गई है।
 Suryoday Bharat Suryoday Bharat
Suryoday Bharat Suryoday Bharat
				 
						
					 
						
					 
						
					