
ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को आखिरी टी-20 मैच में 12 रनों से मात दे दी। हालांकि भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पर 3-0 से सूपड़ा साफ करने का मौका गंवा दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 186 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 187 रनों का टारगेट दिया।
जवाब में टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 174 रन ही बना पाई। भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 85 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्वेप्सन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। विराट कोहली ने शिखर धवन (28) के साथ दूसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़े। 5वें विकेट के लिए विराट और पंड्या ने 44 रन जोड़े।
सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिये हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। वहीं तीसरे टी-20 में तीन विकेट चटकाने वाले मिशेल स्वेप्सन को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
शिखर धवन और केएल राहुल की जोड़ी ओपनिंग करने उतरी और शून्य के स्कोर पर ही टीम इंडिया को पहला झटका लग गया। ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर केएल राहुल स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे। राहुल बिना खाता खोले आउट हो गए।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat