औरैया। एससी एसटी एक्ट संशोधन 2018 के बाद इस एक्ट के बढ़ रहे दुरुपयोग के विरोध में एवं इसका दुरुपयोग रोकने के लिए संशोधन करने के लिए अखिल भारतीय जन जागरण मोर्चा द्वारा हर माह की 19 तारीख को दिए जाने वाले धरने के क्रम में बुधवार को 18वां धरना देते हुए भारत के महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित नौ सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी औरैया को सौंपा गया। मांग पत्र में एससी एसटी एक्ट की समीक्षा करने एवं इसका दुरुपयोग रोकने के लिए संशोधन करने समान नागरिक समान अधिकार के तहत हर जाति और धर्म के लोगों को सम्मानित जीवन जीने समान अपराध समान आर्थिक सहायता प्राप्त कराने जनवरी 2016 के बाद इस एक्ट के अंतर्गत अब तक लिखाये गये मुकदमों की विशेष जांच दल द्वारा जांच कराये जाने , फर्जी मुकदमें लिखाकर प्राप्त की गई सरकारी धनराशि को वापस लेने एवं इस एक्ट के द्वारा प्रताड़ित व्यक्ति को सरकारी आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की गई है। मोर्चा के संयोजक महेश पांडे ने बताया कि जब तक इस एक्ट का दुरुपयोग रोकने के लिए कोई संशोधन नहीं हो जाता है , तब तक हर माह की 19 तारीख को यह धरना दिया जाता रहेगा। संयोजक ने सभी लोगों से अपील की है कि मान सम्मान का जीवन जीने एवं आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए भी मान सम्मान पूर्वक जीवन जीने के लिए इस एक्ट का विरोध शांतिपूर्ण तरीके से करते रहेगे। धरने में राम नाथ त्रिपाठी, राम कृपाल दीक्षित, गिरीश सिकरवार , सुरेंद्र सिंह राजावत , जय प्रताप सिंह , जितवार सिंह चौहान , सुरेश चंद्र , बलराम सिंह , राम महेश , लालजीत , कृपाराम, प्रहलाद सिंह चौहान , देवेंद्र गुप्ता , दयाराम प्रजापति व सतीश चंद्र मिश्र आदि शामिल रहे।
Check Also
उप्र और उत्तराखंड की महिला अग्निवीर मिलिट्री पुलिस भर्ती रैली 18 फरवरी को लखनऊ में होगी आयोजित
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / देहरादून : रिक्रूटिंग ज़ोन उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड, रिक्रूटिंग …
Suryoday Bharat Suryoday Bharat