ब्रेकिंग:

एसयूवी के शौकीनों के लिए खुशखबरी, मारुती भारत में लांच करेगी एक और कॉम्पैक्ट एसयूवी

लखनऊ : एसयूवी के शौकीन लोगों के लिए जल्द ही खुशखबरी मिलने की संभावना है. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति एसयूवी ब्रीजा (BREZZA) की कामयाबी के बाद एक और कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है. मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक, कंपनी जल्द ही देश में कॉम्पैक्ट SUV जिम्नी (JIMNY) को लॉन्च कर सकती है. इंडियन कार मार्केट में उतारने से पहले सुजुकी ने इस एसयूवी को जापान में लॉन्च किया है. हालांकि, भारत में मारुति की तरफ से इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. फिर भी लॉन्च से पहले ही इसके फीचर्स, लॉन्च डेट की जानकारी लीक हो गई है.

फर्स्ट लुक में मारुति की एसयूवी कार जिम्नी (JIMNY) का डिजाइन काफी दमदार लग रहा है. इसमें आगे की तरफ सर्कुलर हेडलैंप और साइड में चौड़े व्हील वाले आर्च दिए गए हैं. जिम्नी के रेग्युलर मॉडल में 3 डोर हैं. लीक हुई जानकारी के अनुसार, नई जिम्नी में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है. जिम्नी में 6 सीट होने की उम्मीद की जा रही है.

मारुति जिम्नी में 1.0 लीटर बूस्टरजेट टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया जा सकता है. जिम्नी के पुराने मॉडल की बात करें तो इसमें 1.3 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया था. जिम्नी के पुराने इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया था. हालांकि, अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई कि नई जिम्नी में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन होगा या मैनुअल.

मारुति की नई एसयूवी जिम्नी का बाहर से लुक दमदार है. इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें जिप्सी से मिलता-जुलता टू-डायल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. लीक हुई जानकारी के अनुसार जिम्नी में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल यूनिट को मारुति स्विफ्ट से और फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील को मारुति की डिजायर से लिया गया है. इसके अलावा जिम्नी में 7.0 इंच स्मार्टप्ले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है.

जापान में लॉन्च की गई सुजुकी की जिम्नी को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. जिम्नी और जिम्नी सिएरा. जिम्नी में दो मॉडल दिए गए हैं, जिनकी कीमत 9.06 लाख-11.85 लाख रुपए रखी गई है. वहीं, जिम्नी सिएरा की कीमत 10.94 लाख-12.82 लाख रुपए रखी गई है. इसका एक ट्रायल रन भी सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है. जिसमें कार को गड्ढों में कूदता दिखाया जा रहा है.

जिम्नी को भारत में 2019 में लॉन्च किया जाएगा. इसे 2019 के ऑटो एक्सपो में लॉन्च करने की तैयारी है. वहीं, बाजार में यह मई 2019 तक आ सकती है. मारुति इस कार में सुरक्षा के लिहाज से मल्टीपल एयरबैग की भी सुविधा देगी. मारुति सुजुकी जिम्नी की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है. इस एसयूवी का मुकाबला भारतीय बाजार में महिंद्रा थार से होने की उम्मीद है.

Loading...

Check Also

लखनऊ की ऐतिहासिक रेजीडेंसी बनेगी सांस्कृतिक पर्यटनका नया केंद्र : जयवीर सिंह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा राजधानी लखनऊ की ऐतिहासिक, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com