लखनऊ। मंगलवार की सुबह एसएसपी कलानिधि नैथानी ने निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग लेने वाले बच्चों को प्रशंसा पत्र व उपहार दिया और उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं अपने बीच एसएसपी को पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। बता दें कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने महिला थाने का अभी कुछ दिन पहले ही निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राज्यपाल ने वहां मौजूद विद्यालय की छात्राओं से बात-चीत की। जिसमें बच्चों को उत्तर प्रदेश पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 100, 1090 व 108 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। यातायात संबंधित चिन्ह व यातायात नियमों की जानकारी के साथ बच्चों के लिए एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमे 25 बच्चों ने रुचि लेते हुए प्रतिभाग में हिस्सा लिया।
जिसमें सभी प्रतिभागियों में सर्वश्रेष्ठ आने वाली अंजनी कुमारी कक्षा-9 सहाय सिंह बालिका इंटर कॉलेज, नरही हजरतगंज, शिरीन कुमारी कक्षा-11, महक कश्यप, कक्षा-9, इकरा, कक्षा-11 को कलानिधि नैथानी ने प्रशंसा पत्र देते हुए उपहार भेट किया। साथ ही 21 प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान एसएसपी कलानिधि नैथानी से उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे व शिक्षिकाओं ने आभार प्रकट किया। इस मौके पर सहाय सिंह बालिका इंटर कॉलेज नरही हजरतगंज लखनऊ की शिक्षिकाएं, सीओ हजरतगंज व महिला थानाध्यक्ष भी मौजूद रहीं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat