ब्रेकिंग:

एशियाई युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए 50 सदस्यीय टीम की घोषणा

नई दिल्ली। एशियाई युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के पुरुष और महिला वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व 50-मजबूत दल द्वारा किया जाएगा। इस महाद्वपीय प्रतियोगिता का आयोजन दो से 15 मार्च तक अम्मान (जॉर्डन) में होगा। यह दूसरी बार है जब युवा और जूनियर दोनों श्रेणियों में प्रतियोगिताएं एक साथ आयोजित होंगी।

आगामी टूर्नामेंट में पिछले सत्र के कुछ भारतीय पदक विजेता के साथ कुछ नये खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे। इसके मुकाबले दो मार्च से शुरू होंगे जबकि फाइनल 13 और 14 मार्च को खेले जाएंगे। युवा और जूनियर दोनों टीमों में 25-25 मुक्केबाज शामिल हैं। पिछले सत्र के रजत पदक विजेता विश्वनाथ सुरेश (48 किग्रा), वंशज (65.5 किग्रा), निवेदिता कार्की (48 किग्रा) और तमन्ना (50 किग्रा) युवा टीम की अगुवाई करेंगे, जिसमें 13 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल हैं।

गत चैम्पियन निकिता चंद (60 किग्रा) जूनियर टीम का नेतृत्व करेंगी, जिसमें 13 लड़के और 12 लड़कियां हैं। भारतीय मुक्केबाजों के साथ कोच और सहयोगी स्टाफ भी होंगे, जिसके लिए आयोजकों ने प्रतिभागियों की संख्या के आधार पर ऊपरी सीमा 16 निर्धारित की है। आगामी चैंपियनशिप से पहले भारतीय युवा और जूनियर मुक्केबाजों ने 21 दिवसीय राष्ट्रीय शिविरों में तैयारी की, जो रोहतक और भोपाल में भारतीय खेल प्राधिकरण के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में आयोजित किए गए थे। दुबई में आयोजित कार्यक्रम के पिछले सत्र के दौरान, भारतीय दल ने 14 स्वर्ण सहित 39 पदक जीते थे।

Loading...

Check Also

पूर्वाेत्तर – रेलवे डिवीजनल क्रिकेट लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट – 2025 का शुभारम्भ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल क्रीड़ा संघ द्वारा ऐशबाग रेलवे …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com