बाॅलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा और बेटी श्वेता नंदा बच्चन हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं। आए दिन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती हैं। हाल ही में एक बार फिर श्वेता को बेटी नव्या के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान 45 की श्वेता चीता प्रिंट ट्रेक सूट में नजर आईं। इसके साथ खुले बाल, बिना मेकअप और पिंक स्नीकर्स से अपने लुक को कम्पलीट किया। वहीं, 22 की नव्या डेनिम जैकेट और जींस में दिखाई दी। तस्वीरों में बिग बी की नातिन भी बिना मेकअप के ही नजर आ रही हैं। एयरपोर्ट पर एंट्री करते हुए श्वेता ने पैपराजी को देख अपना चेहरा छिपा लिया। हालांकि, उनकी बेटी ने मुस्कुराते हुए पैपराजी को पोज दिए।
बिग बी की नातिन और बेटी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। बता दें कि नव्या अक्सर अपने फ्रेंड्स के साथ पार्टी और हॉलिडे एन्जॉय करती देखी जाती हैं। इसके अलावा वह कई बार फंक्शन में मां श्वेता नंदा के साथ नजर आती हैं। उनकी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ भी अच्छी ट्यूनिंग है। नव्या विदेश में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं। करियर की बात करें तो नव्या को बॉलीवुड में इंटरेस्ट नहीं हैं। वहीं, बिग बी की बेटी श्वेता बेहद खूबसूरत है और अपने पिता के साथ कई जगह पर नजर आती हैं लेकिन इतने बड़े स्टार की बेटी होने के बावजूद उन्होंने फिल्मों में काम करना पसंद नहीं किया। श्वेता की शादी 1997 में निखिल नंदा से हुई थी जो की एक जानेमाने बिजनेसमैन है और एस्कॉर्ट ग्रुप के चीफ ऑपरेटिंग अफसर हैं और इन सबके साथ ही कंस्ट्रक्शन का अपना बिजनेस भी संभालते हैं। वहीं, श्वेता को घर पर रहकर हाउस वाइफ की जिंदगी बिताना ही पसंद हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat