ब्रेकिंग:

एनआईआरएफ रैंकिंग में जेएनयू का जलवा, भारत में सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की श्रेणी में दूसरा स्थान मिला

नई दिल्ली। शिक्षा मंत्रालय की वार्षिक राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग ढांचा -2021 में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की श्रेणी में दूसरा स्थान बरकरार रखा है जबकि जामिया मिलिया इस्लामिया को छठा स्थान प्राप्त हुआ है।

शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने एनआईआरएफ का छठा संस्करण जारी किया। इसमें दिल्ली विश्वविद्यालय 12वें स्थान पर चला गया जबकि गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय की रैंकिंग में 16 अंकों का सुधार हुआ है।

पिछले वर्ष दिल्ली विश्वविद्यालय को 11वां स्थान प्राप्त हुआ था। दिल्ली टेक्नोलॉजिकल विश्वविद्यालय की रैंकिंग 45वें स्थान से बेहतर होकर इस वर्ष 42वीं हो गयी। संपूर्ण संस्थाओं की श्रेणी में जवाहरलाल नेहरू विश्विवद्यालय ने रैंकिंग में नौवां स्थान प्राप्त किया है जबकि जामिया मिलिया इस्लामिया को 13वां तथा दिल्ली विश्वविद्यालय को 19वां स्थान प्राप्त हुआ है।

चिकित्सा संस्थाओं की श्रेणी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नयी दिल्ली को प्रथम स्थान मिला। कॉलेजों की श्रेणी में नयी दिल्ली स्थित मिरांडा हाउस को प्रथम, लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वीमन को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ तथा सेंट स्टीफेंस कॉलेज को आठवां स्थान प्राप्त हुआ है।

Loading...

Check Also

दूल्हे की बारात जैसी है सांसदों को विदेश भेजने की कवायद : संजय राउत

सूर्योंदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने ऑपरेशन सिंदूर और …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com