ब्रेकिंग:

एडीआर व एनईडब्ल्यू की रिपोर्ट , सात सांसदों व 199 विधायकों ने अब तक नहीं दिया पैन कार्ड का विवरण

लखनऊ / नई दिल्ली : देश में सात मौजूदा सांसदों और 199 विधायकों ने अपने पैन कार्ड विवरण घोषित नहीं किए हैं, जिनकी चुनाव के वक्त नामांकन पत्र भरने के लिए जरूरत होती है. एक रिपोर्ट में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच (एनईडब्ल्यू) की इस रिपोर्ट को 542 लोकसभा सांसदों और 4,086 विधायकों के स्थायी खाता संख्या (पैन) के विवरण के विश्लेषण के बाद तैयार किया गया है. एडीआर व एनईडब्ल्यू की रिपोर्ट के अनुसार सात सांसदों व 199 विधायकों ने अब तक नहीं दिया पैन कार्ड का विवरण नहीं दिया गया है।  संसद और राज्य विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों को निर्वाचन अधिकारियों के समक्ष अपने नामांकन पत्रों के साथ अपने हलफनामों में पैन का विवरण देना होता है. एडीआर ने एक बयान में कहा,‘‘पैन विवरण घोषित नहीं करने वाले सबसे अधिक 51 विधायक कांग्रेस के है. इसके बाद भाजपा के 42 विधायक, माकपा के 25 विधायक हैं.’’राज्यवार सबसे अधिक संख्या (33) केरल से है. इसके बाद मिजोरम (28) और मध्य प्रदेश (19) हैं.’’ दिलचस्प बात यह है कि मिजोरम राज्य विधानसभा में विधायकों की संख्या 40 हैं जिसमें से 28 विधायकों ने पैन विवरण नहीं दिया है.

Loading...

Check Also

उपमुख्यमंत्री मौर्य की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधिगणों व अधिकारियों के साथ विकास कार्यक्रमों की बैठक सम्पन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयागराज : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com