ब्रेकिंग:

एटा में थाने से बेच दी 1400 पेटी शराब, एसओ सहित दो सस्पेंड

अशाेक यादव, लखनऊ। एक साल में कोतवाली देहात थाने में रखी 1400 पेटी शराब पुलिसवालों ने ही बेच दी। केवल आठ मुकदमों की जांच के दौरान हुई तलाशी में यह शराब कम मिली है। करीब 10 घंटे चली जांच के बाद थाना प्रभारी और हेडमुंशी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा, उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले की जांच अलीगढ़ में तैनात आईपीएस विकास कुमार को दी गई है। इस कार्रवाई से जिले भर में हड़कंप है। 

डीएम डॉ. विभा चहल को सूचना मिली कि पंचायत चुनाव के लिए थाने पर जो शस्त्र जमा कराए जा रहे हैं, उनकी संख्या सही नहीं है। जो आंकड़ा बताया जा रहा है, वास्तव में उसमें काफी अंतर है। इसके सत्यापन के लिए गुरुवार की शाम एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, एएसपी क्राइम राहुल कुमार पहुंच गए। दोनों अधिकारियों को जांच के दौरान जमा कराए गए शस्त्रों की संख्या बताई गई संख्या से 400 से कम मिली। 

इसी समय पता चला कि थाने पर पकड़ी शराब भी बेच दी गई है।

थाने पर अब तक बरामद हुई शराब के मुकदमों की जांच की गई।

सिर्फ आठ मामलों की जांच में ही करीब 1400 पेटी शराब थाने से गायब मिली।

अन्य मुकदमों की भी जांच की जा रही है।

थाने पर मौजूद कर्मचारियों से इसकी जानकारी की गई, तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

इसके बाद ये जानकारी उच्चाधिकारियों तक पहुंचाई गई।

अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल के शिष्य का गला रेता मिला शव

ये जानकारी मिलते ही ही गुरुवार की रात में ही मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी अलीगढ पीयूष मोर्डिया सहित तमाम अधिकारी थाने पर पहुंच गए। दिल्ली में दबिश देने गए थाना प्रभारी से फोन पर इस संबंध में जानकारी मांगी और उन्हें थाने पर बुलाया गया तो वो सुबह तक उपलब्ध नहीं हो सके। इस पर कोतवाली देहात के एसएसआई एनडी तिवारी की तहरीर पर मामले की एसओ इंद्रेश भदौरिया और हेड मुंशी विशाल सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। 

 डा. विभा चहल, डीएम एटा ने बताया कि थाना कोतवाली देहात में कार्रवाई की गई है।

जिले भर के लोगों को मैसेज देना है।

किसी भी प्रकार का कोई गलत काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इसके लिए अधिकारियों की टीम लगा दी गई है। 

सुनील कुमार सिंह, एसएसपी एटा बताते हैं कि थाना कोतवाली देहात में जांच के दौरान शराब गायब मिली है।

इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है।

अन्य थानों में भी चेकिंग कराई जाएगी।

अगर कहीं पर भी कोई कमी मिली तो वहां पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी

Check Also

भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती रैली, एएमसी स्टेडियम – लखनऊ कैंट में 6 फरवरी 2026 से होगी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : रिक्रूटिंग ज़ोन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के तहत, रिक्रूटिंग …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com