चेतेश्वर पुजारा के शतक के साथ रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के बाद ऋषभ पंत और हनुमा विहारी की सधी हुई साझेदारी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ तीन दिवसीय प्रेक्टिस मैच के पहले दिन पांच विकेट खोकर 297 रन बनाए। इस मैच में सभी 16 खिलाड़ी भाग ले सकते हैं, लेकिन केवल 11 ही बल्लेबाजी या गेंदबाजी कर सकते हैं। टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे संभाले रहे हैं और उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। केएल राहुल अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए, जबकि कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे अंजिक्य रहाणे केवल छह गेंद तक ही क्रीज पर टिक सके। मैच के पहले दिन शनिवार को लंच तक 89 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे।
पुजारा ने जड़ा शतक
टीम इंडिया की सलामी जोड़ी के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा ने पारी को संभाला। लंच के समय चेतेश्वर पुजारा 16 और वनडे में शानदार फॉर्म के कारण टेस्ट टीम में जगह बनाने वाले रोहित शर्मा 22 रन पर खेल रहे थे, जिसके बाद दोनों ने अपना अर्धशतक पूरा किया। रोहित शर्मा (68) रन बनाकर आउट हुए वही पुजारा (100) रिटायर हर्ट हो गए। दोनों के क्रीज से जाने के बाद हनुमा विहारी और ऋषभ पंत ने पारी को आगे बढ़ाते हुए 110 रनों की साझेदारी की जिसके बाद पंत कार्टर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक रवींद्र जडेजा (1) और और हनुमा विहारी 37 रन बनाकर खेल रहे थे। वेस्टइंडीज की तरफ से तेज गेंदबाज जोनाथन कार्टर ने 39 रन देकर तीन और कियोन हार्डिंग ने 32 रन देकर एक और अकीम ने भी 64 रन देकर एक विकेट लिया।
ऋषभ पंत और विहारी की साझेदारी के बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज ए खिलाफ अभ्यास मैच में पांच विकेट खोकर बनाए 297 रन ऋषभ पंत और विहारी की साझेदारी के बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज ए खिलाफ अभ्यास मैच में पांच विकेट खोकर बनाए 297 रन
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat