ब्रेकिंग:

‘ऊंचाई’ में सालों बाद बिग बी के साथ काम करेंगे डैनी, सारिका भी फिल्म से कर रहीं कमबैक

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म ‘ऊंचाई’ में डैनी और सारिका की एंट्री हो गई है। अमिताभ बच्चन इन दिनों फिल्मकार सूरज बड़जात्या की आने वाली फिल्म ‘ऊंचाई’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में अमिताभ के अलावा परिणीति चोपड़ा, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और नीना गुप्ता भी लीड रोल में हैं।

बताया जा रहा है कि इस फिल्म में डैनी डेन्जोंगपा और सारिका की भी एंट्री हो गई है। फिल्म की शूटिंग अगले महीने से नेपाल में शुरू होगी। यह फिल्म यह चार दोस्तों की जिंदगी की कहानी है। इन चार दोस्तों की उम्र 60 साल से ज्यादा है।

अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुपम खेर और डैनी डेन्जोंगपा चार दोस्तों का किरदार निभाएंगे। वहीं नीना गुप्ता, सारिका और परिणीति चोपड़ा फिल्म में तीन महिलाओं के रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म के इंटरनेशनल शेड्यूल को पूरा करने के बाद मुंबई और दिल्ली में छोटे-छोटे शेड्यूल होंगे।

Check Also

पतंगों से लेकर तिल-गुड़ तक : सन नियो कलाकारों ने साझा की मकर संक्रांति से जुड़ी खुशियाँ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : आसमान में उड़ती रंग-बिरंगी पतंगें, तिल-गुड़ की मिठास और बचपन …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com