
अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। जो रोज-रोज नए रिकाॅर्ड बनाने लगा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण ने 2,712 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 50 लोगों की मौत हो गई है।
इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 60 हजार को पार कर गई है। प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि 24 घंटे में कोरोना के 2,712 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब 60,771 हो गई है।
प्रमुख स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि कुल संक्रमितों में से 37,712 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। प्रदेश में कोरोना के 21,711 सक्रिय अभी भी सक्रिय है। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मामले हैं। वहीं अबतक यूपी में कोरोना संक्रमण से 1348 लोगों की मौत हो चुकी है।
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हम रोज अपनी जांच क्षमता को बढ़ा रहे हैं। गुरुवार को प्रदेश में कुल 50,697 सैंपल्स की जांच की गई। प्रदेश में अभी तक कुल 17,5348 सैंपल्स की जांच हो चुकी है।
राज्य में पूल टेस्टिंग भी लगातार जारी है। इस समय सबसे ज्यादा 3196 एक्टिव केस लखनऊ में हैं और दूसरे नंबर 1484 रोगी कानपुर में व तीसरे नंबर पर 1075 रोगी झांसी में हैं। शुक्रवार को प्रदेश भर में 50,697 लोगों की कोरोना जांच करवाई गई।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat