श्रीनगर : नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने गुरूवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर को इस ‘मौजूदा हालात’ और अनिश्चितता से उबारने से लिए ही उनकी पार्टी ने प्रदेश में सरकार बनाने के लिए चिर प्रतिद्वंद्वी पीडीपी को समर्थन देने का फैसला लिया है। राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा विधानसभा भंग किए जाने के एक दिन बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला ने प्रदेश में सरकार बनाने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त और धन के उपयोग संबंधी दावों की जांच कराने की मांग की। नेकां के नेता ने भाजपा महासचिव राम माधव को चुनौती दी कि वह अपने आरोप को साबित करें कि पाकिस्तान के कहने पर पीडीपी-नेकां गठबंधन हुआ है। अब्दुल्ला ने कहा, ‘देश की सम्प्रभुता की रक्षा के लिए नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकर्ताओं के बलिदान को आप नहीं भुला सकते। उन्हें माफी मांगनी चाहिए।’ गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती द्वारा सरकार बनाने का दावा पेश किए जाने के कुछ ही देर बाद, राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बुधवार की रात राज्य विधानसभा को भंग कर दिया। पीडीपी ने प्रतिद्वंद्वी नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश किया था। वहीं दूसरी तरफ दो सदस्यों वाली पीपुल्स कांफ्रेंस ने भी भाजपा और अन्य पाॢटयों के 18 विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा किया।
उमर अब्दुल्ला: जम्मू-कश्मीर को अनिश्चितता से बचाने के लिए PDP का समर्थन किया नेकां ने
        Loading...
    
        
Suryoday Bharat Suryoday Bharat