
राहुल यादव, लखनऊः उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उ0प्र0 में संचालित खाद्य प्रसंस्करण कार्यों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
खाद्य प्रसंस्करण के सम्बंध में आ रही कठिनाईयों के निराकरण हेतु शासन स्तर से जिलाधिकारियों को पत्र भेजा जाये जिससे भारत सरकार द्वारा जारी की गयी एडवाइजरी का अनुपालन हो सके।
मौर्य ने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण से सम्बंधित रिपोर्ट प्रतिदिन उन्हें भेजी जाय। जनपदों में स्थापित खाद्य प्रसंस्करण के स्लाटर हाउसों पर निर्धारित मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय।
विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये, जिससे किसान विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ उठा सकें।
खाद्य प्रसंस्करण विभाग में कन्ट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए और कहा कि कन्ट्रोल रूम में प्राप्त समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में प्रमुख सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, जी0एल0 मीणा, निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण एस0बी0 शर्मा व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat