ब्रेकिंग:

उप मुख्यमंत्री मौर्य वर्चुअल बैठक में हुए सम्मिलित, केंद्रीय कैबिनेट मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की अध्यक्षता

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : शनिवार 20.12.2025 रात्रि 09.00 बजे सात कालिदास सरकारी आवास पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक वर्चुअल बैठक में सहभागिता की, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय कैबिनेट मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा की गई।

बैठक में जी राम जी विधेयक से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान विधेयक के उद्देश्य, उसके प्रभावी क्रियान्वयन तथा इससे संबंधित नीतिगत एवं प्रशासनिक पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने विचार रखते हुए कहा कि जी राम जी विधेयक से संबंधित प्रावधानों को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू किया जाना आवश्यक है, जिससे आमजन को इसका वास्तविक लाभ मिल सके।

केंद्रीय कैबिनेट मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक को संबोधित करते हुए सभी संबंधित पक्षों से सुझाव प्राप्त किए और विधेयक को सशक्त एवं जनहितकारी बनाने पर बल दिया।

बैठक में विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि एवं संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे।

Loading...

Check Also

मानवता के पथ पर निरंतर अग्रसर बृज की रसोई, आशियाना में सेवा कार्य सम्पन्न : विपिन शर्मा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, आशियाना, लखनऊ : इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी (पंजीकृत) द्वारा संचालित सामाजिक प्रकल्प …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com