सिद्धार्थनगरः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मंदिर निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता जताते हुए कहा है कि दुनिया की कोई भी ताकत इसे बनने से रोक नहीं पाएगी। मौर्य ने कहा कि यह मामला अदालत में होने के कारण मंदिर निर्माण की तारीख नहीं बताई जा सकती।
इसके लिए अध्यादेश लाए जाने के समय तक इंतजार करना होगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी के विरोध के नाम पर सपा, बसपा और कांग्रेस कुछ भी बोलती रहती है पर हकीकत यह है की इन दलों के पास न तो देश के लिए कोई योजना है और न ही पार्टी के विरोध में कोई मुद्दा। इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस मौके पर पार्टी के संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आपसी मतभेद भुलाकर पार्टी को लोकसभा चुनाव के दौरान जीत दिलाने के लिए जुट जाने का आवाहन किया। उन्होंने मंदिर निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता जताते हुए कहा है कि दुनिया की कोई भी ताकत इसे बनने से रोक नहीं पाएगी। मौर्य ने कहा कि यह मामला अदालत में होने के कारण मंदिर निर्माण की तारीख नहीं बताई जा सकती।
उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य का बड़ा बयान : दुनिया की कोई भी ताकत राम मंदिर बनने से नहीं रोक पाएगी
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat