ब्रेकिंग:

उत्तर रेलवे ने शुरू किया कोरोना अभियान

    राहुल यादव, लखनऊ। कोरोना के खिलाफ जंग में जन भागीदारी को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से, उत्तर रेलवे ने आज एक जन अभियान शुरू किया और लोगों से अपील की कि वे कोरोना के खिलाफ लडाई में एकजुट हों । इस अभियान के अंतर्गत पूरे उत्तर रेलवे के कार्यालयों व स्टेशनों और रेलवे कार्य-स्थलों पर कोरोना से युद्ध के लिए एक संकल्प लिया गया । उत्तर रेलवे कार्यक्रमों द्वारा एक व्यापक कार्य योजना को क्रियान्वित करेगा।
मामले वाले क्षेत्रों में निर्दिष्‍ट लक्षित संचार।

अधिक व प्रत्येक नागरिक तक पहुंचने के लिए सरल और आसानी से समझे जाने वाले संदेश।

सभी मीडिया मंचों का उपयोग करते हुए पूरे देश में इस अभियान का प्रसार।

फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं और सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के प्रयोजन वाले बैनर तथा पोस्टर सार्वजनिक स्‍थानों पर लगाना।

सरकारी परिसरों में होर्डिंग्स व वॉल पेंटिंग और इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड लगाना।

संदेश को घर-घर तक पहुंचाने के लिए स्थानीय और राष्ट्रीय स्‍तर पर प्रभावशाली व्‍यक्तियों को शामिल करना।

नियमित रूप से जागरूकता पैदा करने के लिए मोबाइल वैन का इस्‍तेमाल करना।

जागरूकता के बारे में ऑडियो संदेश, पम्‍फ्लेट और ब्रोशर का प्रयोग।

कोविड संदेशों के प्रसार के लिए स्थानीय केबल ऑपरेटरों की मदद लेना।

इस अभियान की उपयोगी पहुंच और प्रभाव के लिए सभी मंचों पर समन्वित मीडिया अभियान चलाना।

      उत्तर एवं उत्तर-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक, राजीव चौधरी ने रेल कर्मचारियों और लोगों से अपील की कि, सदैव मॉस्क पहनें, हाथों को लगातार धोयें, सामाजिक दूरी का पालन करें । 

इस प्रकार साथ मिलकर हम इस बीमारी पर विजय प्राप्त करेंगे । 

Loading...

Check Also

रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने लुधियाना में नए रेलवे स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लुधियाना : रेल राज्य मंत्री एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com