
अशोक यादव, लखनऊ। कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में दिन पर दिन बढ़ती जा रही है वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो कोरोना को पूरी तरह से मात देकर घर भी जा रहे हैं।
इसी तरह से यूपी के लखनऊ में ढाई साल के बच्चे ने कोरोना वायरस को मात देते हुए पूरी तरह स्वस्थ्य होकर घर पहुंच गया है। ढाई साल का यह बच्चा कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद इसे किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया था।
लेकिन अब पिछले दो टेस्ट नेगेटिव आने के बाद अब बच्चे को छुट्टी दे दी गई है। बता दें कि बच्चे की मां और दादा-दादी को भी COVID-19 का संक्रमण हो गया था। मां तो पहले ही ठीक हो चुकी हैं लेकिन दादा-दादी का अभी इलाज चल रहा है।
लखनऊ में कनाडा से लौटी महिला में 11 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। यह ठीक हो गई थी। उसके सास-ससुर में कोरोना पॉजिटिव होने पर कमांड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया।
वहीं परिवार के सात लोग सिविल अस्पताल में आइसोलेट किये गए। इसमें महिला के ढाई वर्षीय बच्चे में कोरोना पॉजिटिव था। इसका इलाज केजीएमयू में किया गया।
 Suryoday Bharat Suryoday Bharat
Suryoday Bharat Suryoday Bharat
				 
						
					 
						
					 
						
					