
अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिल रही है। लेकिन देवरिया के डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर सुदेश राय की कोरोना से शुक्रवार की मौत हो गई है।
उन्होंने नोएडा के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। सुदेश राय मूल रूप से गाजीपुर के रहने वाले थे।
सुदेश राय ने अगस्त महीने में कार्यभार ग्रहण किया था। वह इससे पहले गोरखपुर में वाणिज्य कर अधिकारी रह चुके थे। राय का परिवार प्रयागराज में था।
उन्होंन कार्यभार ग्रहण करने के बाद कुछ दिन किया। लेकिन परिवार के कुछ सदस्य कोरोना संक्रमित हो गए। इसके बाद वह अवकाश लेकर प्रयागराज चले गए।
सुदेश राय ने भी जांच कराई तो उनकी भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थीं। जिसके बाद कुछ दिनों तक उनका इलाहाबाद में ही इलाज चला। पूरी तरह ठीक न होने पर उन्हें नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां आज सुबह उनका निधन हो गया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat