
अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2390 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बीते 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही और कुल 2529 मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए।
राज्य में फिलहाल कोरोना के करीब 22 हजार सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है। बुधवार को राज्य के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस समय 21 हजार 954 सक्रिय मामले हैं। इनमें से 9672 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। वहीं 2163 मरीज भुगतान के आधार पर प्राइवेट अस्पतालों में इलाजरत हैं। बाकी के सभी मरीज राज्य के अलग-अलग सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं और उनका निःशुल्क इलाज चल रहा है।
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अभी तक कुल 2 लाख 94 हजार 165 संक्रमित लोगों ने होम आइसोलेशन के विकल्प चुना और इसमें से 2 लाख 84 हजार 493 अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।
राज्य में अभी तक कुल 4 लाख 87 हजार 221 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं और प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट फिलहाल 94.31 प्रतिशत है। उत्तर प्रदेश में मार्च से अब तक कुल 7441 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि छुट्टियों के खत्म होने के साथ ही सैंपल्स जांच की संख्या में तेजी आने लगी है। बीते तीन दिन 80-90 हजार सैंपल्स की ही जांच हो रही थी लेकिन कल 1 लाख 21 हजार 362 सैंपल्स की जांच हुई है, इसमें से 55 हजार से अधिक आरटीपीसीआर सैंपल्स थे।
आने वाले दिनों में हम एक बार फिर टेस्टिंग को 1.50 के ऊपर लेकर जाएंगे। प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अभी तक 1 करोड़ 73 लाख 31 हजार 490 कोरोना सैंपल्स की जांच हो चुकी है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat