
अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि जहां कानून व्यवस्था ठीक नहीं है वहां विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती है। गुरुवार को मुरादाबाद जाते वक्त बरेली पहुंचने के दौरान पत्रकारों के बात करते हुए कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था के नाम पर कुछ नहीं बचा है और प्रदेश में ऐसी गंभीर घटनाएं हैं कि जिसकी हम कल्पना भी कर नहीं कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि पुलिस को कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए काम करना चाहिए लेकिन सरकार ने पुलिस को राजनीति लोगों को परेशान करने के लिए लगा रखा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जो सच्चे ईमानदार अधिकारी हैं उन्हें काम करने की खुली छूट नहीं मिलेगी तो कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ठीक हो जाएगी।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने अपना काम पूरा नहीं किया और न ही अपना काम नहीं दिखा पा रहे हैं इसलिए पिछली सरकार के किए गए कार्यों के साथ अपनी सेल्फी खिंचवा रहे हैं। मुख्यमंत्री उद्घाटन पर उद्घाटन कर रहे हैं और दूसरे के काम पर सेल्फी ले रहे हैं।
बुधवार को योगी ने बुंदेलखंड का दौरा किया था और बांध के सामने खड़े होकर सेल्फी खींची थी। इसके बारे में अखिलेश का कहना है कि यह उनके शासनकाल में बना था। वहीं उत्तराखंड में बीजेपी के मुख्यमंत्री बदलने की सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा यह शुभ संकेत आ रहा है कि पड़ोसी प्रदेश में बदलाव हुआ है। मुख्यमंत्री योगी जी का अब आप सोचो अगला नंबर किसका होगा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat