
अशाेक यादव, लखनऊ। विधानसभा में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है। योगी ने माफियाओं की जब्त की गई जमीन पर गरीबों और दलितों के लिए मकान बनाए जाने की बड़ी घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने 1 करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन और एक हजार योग्य युवाओं को टैबलेट या लैपटॉप देने का फैसला किया है।
इन सभी चीजों के लिए सरकार ने 3 हजार करोड़ का फंड रखा है। इसके साथ ही तीन प्रतियोगी परीक्षाओं में जाने के लिए भत्ता देने की योजना भी लाई जाएगी। आपको ये भी बता दें कि अब वकीलों के सामाजिक सुरक्षा के तहत 5 लाख रुपये दिया गया है।
सरकार निराश्रित हुई महिलाओं के लिए भी योजना लाने जा रही है। इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए मंहगाई भत्ता में बढ़ोतरी भी की जाएगी। आपको बता दें 1 जुलाई से कर्मचारियों को 28% की बढ़ोतरी के साथ DA मिलेगा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat