
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 58 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बयान के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 58 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई । सबसे ज्यादा 20 नए मरीज कुशीनगर में मिले हैं। इसके अलावा प्रयागराज में पांच नए मरीजों का पता लगा है।
इसमें बताया गया कि राज्य में अब तक 22773 लोगों की कोविड-19 संक्रमण के कारण मौत हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 49 मरीज पूरी तरह ठीक हुए हैं। राज्य में अब तक कुल 17,08,772 मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें से 16,85,406 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।
बयान के मुताबिक राज्य में इस वक्त 593 कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान 2 लाख 54 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच की गई। प्रदेश में अब तक छह करोड़ 74 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat