
सोनभद्र। सोनभद्र जिले के कर्मा क्षेत्र में पुलिस एवं वन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई के तहत ढाई करोड़ रुपए मूल्य के दो हाथी दांत बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को पुलिस तथा वन विभाग को कुछ तस्करों द्वारा हाथी के दो दांत लेकर वाराणसी जाने की सूचना मिली थी।
इस पर पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त टीम ने राबर्ट्सगंज-मिर्ज़ापुर मार्ग पर स्थित राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय डिलाही के पास जांच के दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को रोककर उनके थैले की तलाशी ली तो उसमें से हाथी के दो दांत बरामद हुए।
सिंह ने बताया कि बरामद हाथी दांत का कुल वजन 10 किलो 60 ग्राम पाया गया, जिनका अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में अनुमानित मूल्य लगभग दो करोड़ 50 लाख रूपये है l उन्होंने बताया कि पकड़े गए तस्करों में परमेश्वर प्रजापति, भैया लाल मौर्या और धर्मलाल मौर्य शामिल हैं। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat