
लखनऊ:
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार को एक बस और एक ट्रक की टक्कर से 14 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिला मजिस्ट्रेट चंद्र विजय सिंह ने बताया कि इस दुर्घटना में 14 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और 8 लोगों को गंभीर चोट आई हैं. अधिकारियों के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है. यह दुर्घटना फिरोजाबाद के नगला खनगर पुलिस स्टेशन के पास पेश आई. रात के तकरीबन 10 बजे यह दुर्घटना हुई. दरअसल स्लीपर बस दिल्ली से मोतिहारी जा रही थी. बस ने ट्रक को पीछे से टक्कर मारी.
बता दें कि घायल लोगों को इलाज के लिए इटावा के सैफई भेजा गया है. मामले में संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला मजिस्ट्रेट और सीनियर एसपी को मौके पर पहुंचने और राहत कार्य के निर्देश दिए है. घायलों के इलाज के संबंध में भी निर्देश जारी किए गए हैं.
Suryoday Bharat Suryoday Bharat