लखनऊ : उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पत्र को बंगला बचाने का ‘मुलायम फॉर्म्युला’ बता कर खूब शेयर किया जा रहा है। दरअसल यह पत्र मुलयम सिंह यादव ने वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट के दौरान उन्हें दिया था जिसमें उन्होंने अपने बंगले को बचाने के 2 उपाय सुझाए थे। गौरतलब है कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों को अपने सरकारी बंगले खाली करने का आदेश दिया था। इसी सिलसिले में मुलायम ने यह पत्र लिखकर बंगला बचाने के लिए उपाय सुझाए थे।

आम नागरिक की तरह होता है पूर्व मुख्यमंत्री
इस पत्र के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद से सीएम योगी ने सख्त रवैया अपनाते हुए अपने निजी सचिव पीताम्बर यादव और प्रमुख पीए शशिपाल को तत्काल प्रभाव से अपने ऑफिस से हटा दिया है। सीएम ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जवाब तलब किया कि मुख्यमंत्री कार्यालय के पंचम तल से किस प्रकार यह पत्र लीक हुआ। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री एक आम नागरिक की तरह हो जाता है। जिसके आधार पर शीर्ष अदालत ने पूर्व मुख्यमंत्रियों के लिए आजीवन बंगले आवंटन वाला आदेश निरस्त करते हुए सरकारी बंगलों को खाली करने का आदेश जारी किया था।
मुलायम के दोनों फॉर्म्युले
Suryoday Bharat Suryoday Bharat