मोहाली के आई एस बिन्द्रा स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने नाम बेहद खास उपलब्धि हासिल की। इस मैच में कप्तान कोहली ने 52 गेदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 72 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी। इस 72 रन के साथ ही वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में विराट ने टीम इंडिया के हिटमैन व उपकप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट के नाम 2441 रन दर्ज हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर 2434 रन के साथ रोहित शर्म हैं। तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (2283 रन) हैं।
चौथे व पांचवें नंबर पर क्रमशः शोएब मलिक (2263) और ब्रैंडन मैकुलम (2140) हैं। इसके अलावा भारतीय कप्तान ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज किया। वह टी-20 टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में भी उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। विराट ने 22 बार 50 या उससे अधिक रन बनाने का कमाल किया है, जबकि रोहित ने 21 बार यह कमाल करने में सफल रहे हैं। बता दें कि टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने छह गेंदें शेष रहते ही यह मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 1-0 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया। दोनों टीमों के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला 22 सितंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा।
इस मामले में विराट ने टीम इंडिया के हिटमैन व उपकप्तान रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat