
अशाेेेक यादव, लखनऊ। मस्जिदों को सैनिटाइज करने का विरोध करने वाले मौलानाओं पर उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी ने निशाना साधा है।
वसीम रिजवी ने शुक्रवार को कहा, कट्टरपंथी मुस्लिम मुल्ला इस्लामिक जहरीले वायरस से मानसिक बीमार हो चुके हैं। कोई भी मुस्लिम किसी भी मस्जिद में एल्होहल से बने सैनिटाइजर से अपने हाथ-पैर विसंक्रमित कर जा सकता है।
इतना ही नहीं, यदि किसी मस्जिद में संक्रमण की आशंका हो और किसी की जान जाने का खतरा हो तो उस मस्जिद को सैनिटाइज भी कराया जा सकता है। क्योंकि इस्लाम में खुद के साथ दूसरे को भी सुरक्षित रखने के लिए एल्होहल से बने सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना जायज है।
सीम रिजवी ने कहा, किसी भी केमिकल को पीकर नशा करना गुनाह है। एल्कोहल गंदा नहीं है बल्कि इंसानियत व देश के ऊपर धर्म को मानने वाले गंदे हैं। हिंदुस्तान में रह कर पाकिस्तानी और जिहादी विचार गंदे हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat