
अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपनी पहली वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ की शूटिंग शुरू कर दी है। इसका निर्देशन नीरज पाठक कर रहे हैं।
‘जियो स्टूडियो’ ने बताया कि अपराध पर आधारित इस सीरीज में महेश मांजरेकर, उर्वशी रौतेला, रजनीश दुग्गल, फ्रेडी दारूवाला, गोविन्द नामदेव, अध्ययन सुमन, अमित स्याल, प्रियंका बो और अभिमन्यु सिंह भी नजर आएंगे।
‘जियो स्टूडियो’ ने शुक्रवार को ट्वीट करके सीरीज की शूटिंग शुरू होने और इसमें काम कर रहे कलाकारों के नाम की जानकारी दी।
यह इंस्पेक्टर अविनाश मिश्रा के जीवन पर आधारित एक सच्ची कहानी है।
निर्देशक पाठक ने कहा, ” सभी कलाकार कहानी को लेकर काफी उत्साहित हैं और उम्मीद करते हैं कि हम एक दिलचस्प वेब सीरीज बना पाएंगे।”
Suryoday Bharat Suryoday Bharat