
अशाेेेक यादव, लखनऊ। इंडोनेशिया के मलुकु प्रांत में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.8 दर्ज की गई। यह जानकारी मौसम विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने दी।
भूकंप दिन में 11.56 बजे आया, जिसका केंद्र बुरु जिले के दक्षिणपश्चिम से 126 किलोमीटर और समुद्र तल से 10 किलोमीटर नीचे था।
हालांकि इस भूकंप की वजह से सुनामी नहीं आयीी। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि 4 जून को उत्तरी मलुकु प्रांत में 6.8 तीव्रता का भूकंप आने पर 100 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए थे।
इंडोनेशिया में अक्सर भूकंप के झटके आते रहते हैं, क्योंकि यह ‘द पेसिफिक रिंग ऑफ फायर’ नामक एक संवेदनशील भूकंप प्रभावित क्षेत्र पर बसा हुआ है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat