लंदन: पाकिस्तान की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत अगले साल इंग्लैंड का दौरा करेगी जहां वह तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. टेस्ट सीरीज के साथ ही पाकिस्तान टीम का मेजबान इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने का भी कार्यक्रम है. क्रिकबज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के डायरेक्टर जाकिर खानके हवाले से कहा, “पाकिस्तानी टीम के लिए यह दौरा विशेष महत्व रखता है, क्योंकि यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप मैचों के लिए पाकिस्तान का पहला इंग्लैंड दौरा होगा.
जाकिर खान ने कहा, मुझे उम्मीद है कि इस दौरे से पाकिस्तान टीम को रेड बॉल क्रिकेट (टेस्ट क्रिकेट) के अपने कौशल को निखारने में मदद मिलेगी. इससे टीम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड टी20 के लिए अपने आपको तैयार कर सकेगी. गौरतलब है कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 30 जुलाई से लॉर्डस में, दूसरा सात अगस्त से मैनचेस्टर में और तीसरा टेस्ट 20 अगस्त से ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा. इसके बाद पाकिस्तान को मेजबान देश के साथ तीन टी-20 मैचों की भी सीरीज खेलनी है. टी-20 सीरीज का पहला मैच 29 अगस्त को, दूसरा 31 अगस्त को और अंतिम दो सितंबर को खेला जाएगा. पहला टी20 मैच लीड्स, दूसरा कार्डिफ और तीसरा साउथम्पटन में खेला जाना है.
Suryoday Bharat Suryoday Bharat