ब्रेकिंग:

आयकर विभाग के अधिकारियों को पीयूष जैन के घर से मिला जानें कितना धन?

अशाेक यादव, लखनऊ। आयकर विभाग के अधिकारियों ने गुरूवार को एक इत्र कारोबारी के कानपुर और कन्नौज स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है। विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने इत्र कारोबारी पियूष जैन के कानपुर में जूही क्षेत्र के आनंदपुरी कालोनी स्थित आवास के अलावा कन्नौज में स्थित अन्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की।

छापे में विभाग को कुछ अहम दस्तावेज मिले हैं और कारोबारी पीयूष जैन के घर पर छापेमारी करके जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) के अधिकारियों ने 150 करोड़ रुपये से अधिक नकद बरामद किया। इस छापेमारी में डीजीजीआई के अलावा आयकर विभाग की टीम भी हिस्सा ले रही है। नोटों को गिनने के लिए एसबीआई के अफसरों की मदद ली जा रही है।

सूत्रों के अनुसार पियूष जैन पान मसाला कंपनी को इत्र की आपूर्ति करते हैं। इत्र का संयंत्र कन्नौज में है। इसके अलावा उनके पेट्रोल पंप और कोल्ड स्टोरेज भी बताए जाते हैं। छापे की कार्रवाई कल सुबह शुरू हुई थी।

Loading...

Check Also

जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल सेनगुप्ता ने प्लास्टिक उन्मूलन कार सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सशस्त्र बलों के पूर्व सैनिकों की पहल पर अतुल्य …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com