
लखनऊ। भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर ने कांशीराम की जयंती पर रविवार को अपनी राजनीतिक पार्टी के नाम का ऐलान कर दिया। चंद्रशेखर की पार्टी का नाम ‘आजाद समाज पार्टी’ (ASP) होगा।
पिछले कुछ साल से भीम आर्मी को लेकर सक्रिय रहे दलित नेता चंद्रशेखर के राजनीतिक दल बनाने से मायावती की बहुजन समाज पार्टी के वोट बैंक में सेंध लग सकती है। चंद्रशेखर ने बीएसपी के सामने अब एएसपी खड़ी कर दी है।
14 मार्च तक लगातार चंद्रशेखर द्वारा पार्टी की घोषणा के कार्यक्रम को लेकर संशय बना रहा। कार्यक्रम कहां होगा, इसको लेकर अलग-अलग तरह की खबरें आती रहीं।
शाम को इस बारे में आधिकारिक रूप से घोषणा की गई थी, लेकिन कार्यक्रम के दिन इसमें कोरोना वायरस और प्रशासन की तरफ से व्यावधान की खबर आ गई। कार्यक्रम का आयोजन नहीं हुआ, लेकिन चंद्रशेखर की पार्टी की घोषणा हो गई।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat