
अशाेक यादव, लखनऊ। सपा मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सांसद आजम खां और जौहर यूनिविर्सटी पर हुई कार्रवाई के विरोध में रामपुर से शुक्रवार को साइकिल रैली की शुरूआत की।
अखिलेश यादव ने जौहर विश्वविद्यालय से आंबेडकर पार्क तक करीब 11 किलोमीटर तक साइकिल चलाई।
शहर में जगह-जगह लोगों ने जोरदार नारेबाजी के साथ स्वागत किया और फूलों की बारिश की गई।
अखिलेश यादव करीब डेढ़ माह पहले रामपुर आए थे।
तब उन्होंने सांसद आजम खां और यूनिवर्सिटी पर की जा रही कार्रवाई के विरोध में आंदोलन का ऐलान किया था।
इसी वायदे के तहत अखिलेश यादव शुक्रवार को रामपुर पहुंचे और जनसभा की।
इसके बाद सपा के सांसद और विधायकों के साथ साइकिल रैली की शुरूआत की गई।
रैली में सांसद आजम खां के बड़े पुत्र अदीब आजम खां भी साथ रहे।
साइकिल रैली जौहर यनिवर्सिटी से शुरू होकर बेनजीर गांव, हसफर चौकी और पुलिस लाइन होकर जेल रोड पहुंची।
यहां से मोती मस्जिद, किला गेट, जच्चा-बच्चा केन्द्र, मिस्टनगंज और राजद्वारा होकर गांधी समाधि आई।
यहां से जौहर रोड होकर स्टार चौराहा से आंबेडकर पार्क पर समाप्त हुई।
इस दौरान शहर में अखिलेश के स्वागत को बड़े पैमाने पर तैयारी की गई थी।
रास्ते में जगह-जगह सपा कार्यकर्ताओं ने फूलों की बरिश की। इसक अलावा दुकानदारों और लोगों ने भी अपने घरों की छत से फूल बरसाए।
अखिलेश यादव ने करीब 11 किलोमीटर का सफर साइकिल से 55 मिनट में तय किया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat