ब्रेकिंग:

आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में भाजपा के सांगली जिला अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज केस

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने शनिवार को बताया कि आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में भाजपा के सांगली जिला अध्यक्ष पृथ्वीराज देशमुख के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.सीईओ के कार्यालय ने बताया कि मिराज में देशमुख द्वारा 27 मार्च को की गई टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग को शिकायत मिली थी.सीईओ के दफ्तर ने एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि तथ्यों का पता लगाने के बाद, मिराज और भिलवडी थानों में एक शिकायत दर्ज कराई गई है.देशमुख ने सांगली जिले के मिराज शहर में बुधवार को भाजपा, शिवसेना और आरपीआई (ए) कार्यकर्ताओं की एक संयुक्त सभा को संबोधित करते हुए कथित रूप से कहा था कि सांगली सीट जीतना आसान नहीं है. इस सीट से भाजपा ने मौजूदा सांसद संजयकाका पाटिल को टिकट दिया है. भीड़ में से जब किसी ने देशमुख से पूछा कि अगर पाटिल फिर से चुन लिये जाते हैं तो वह उन्हें क्या देंगे, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘आपको पांच लाख या उससे अधिक मिलेंगे.”लेकिन उन्होंने यह भी कहा, ‘‘मजाक छोड़ो. संजय पाटिल ने यहां मिराज में सड़क, राजमार्ग, रेलवे और अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के विकास कार्य के लिये धनराशि हासिल करके काफी अच्छा काम किया है.”उनके भाषण का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.सांगली के जिला कलेक्टर अभिजीत चौधरी ने  कहा कि चुनाव आयोग ने देशमुख के भाषण को लेकर मीडिया में आयी खबरों पर संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा, ‘‘उनके भाषण की फुटेज को असिस्टेंट रिटर्निंग आफिसर को भेज दिया गया है.राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि आगे की जांच की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि देशमुख साफ-साफ लोगों को रिश्वत की पेशकश करते सुने जा सकते हैं.उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे इस आरोप साबित करता है कि भाजपा धन के बल पर चुनाव लड़ रही है.’

Loading...

Check Also

भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर : अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com