
राहुल यादव, लखनऊ। शुक्रवार को यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में 67वीं बोर्ड बैठक यूपीडा कार्यालय में सम्पन्न हुई। इस बैठक में निदेशक मण्डल के सदस्य तथा यूपीडा के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में कई अहम बिन्दुओं पर चर्चा कर निर्णय लिया गया।
इस बोर्ड बैठक में वर्तमान में संचालित आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सी0एन0जी0 स्टेशन की स्थापना हेतु मे0 टोरेन्ट गैस प्रा0 लि0 को लीज पर भूमि प्रदान करने के लिए यूपीडा निदेशक मण्डल द्वारा सहमति प्रकट करते हुए स्वीकृति प्रदान की गई। यूपीडा की इस बोर्ड बैठक में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर मे0 हड्को द्वारा सी0एस0आर0 फंड की राशि से टॉयलेट ब्लॉक्स स्थापित किए जाने के प्रस्ताव पर बोर्ड की स्वीकृति ली गई।
अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा बोर्ड के समक्ष प्रसन्नता व्यक्त करते हुए यह बताया गया कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है, वर्तमान में 66 प्रतिशत से अधिक भौतिक निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। बैठक में बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे तथा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे परियोजना में चेंज ऑफ स्कोप के अन्तर्गत कराए जा रहे कार्यों हेतु बोर्ड द्वारा सहमति प्राप्त कर स्वीकृति ली गई।
बोर्ड को इस बात से अवगत कराया गया कि गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना हेतु कुल भूमि के सापेक्ष अब तक 6000 हे0 से अधिक यानि की 88 प्रतिशत भूमि का क्रय व अधिग्रहण किया जा चुका है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat