उन्नाव। जिले के हसनगंज क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कार सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में गोंडा के मेहनौन विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक विनय द्विवेदी के चचेरे भाई-बहन और दो भांजियों समेत 4 की मौत हो गई। पुलिस उपाधीक्षक अमरीश सिंह भदोरिया ने बताया कि बीजेपी विधायक के चचेरे भाई बृजेश द्विवेदी नगर कोतवाली क्षेत्र के रानी पुरवा की रहने वाली अपनी बहन सुनीता पांडेय, भांजी आकृति पांडेय और अंशिका पांडेय के साथ कार से गोंडा आ रहे थे। उन्नाव के हसनंगज इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसी। दुर्घटना में चारों की मौत हो गई,
जबकि एक अन्य घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि अगले माह 24 नवंबर को आकृति की शादी होनी थी। शादी की खरीददारी कर सभी दिल्ली से गोंडा वापस आ रहे थे। रविवार रात करीब एक बजे यह हादसा हो गया। पुलिस उपाधीक्षक अमरीश सिंह भदोरिया ने बताया कि बीजेपी विधायक के चचेरे भाई बृजेश द्विवेदी नगर कोतवाली क्षेत्र के रानी पुरवा की रहने वाली अपनी बहन सुनीता पांडेय, भांजी आकृति पांडेय और अंशिका पांडेय के साथ कार से गोंडा आ रहे थे।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी कार, बीजेपी एमएलए के चचेरे भाई समेत 4 की मौत
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat