
नई दिल्ली। आईटीसी ने बृहस्पतिवार को पुष्टि की कि वह कोविड-19 की रोकथाम के लिए एक नेजल स्प्रे का विकास कर रही है और उसका क्लीनिकल ट्रायल शुरू हो चुका है। सूत्रों के अनुसार सभी जरूरी नियामकीय मंजूरी के बाद, कंपनी की यह स्प्रे सेवलॉन ब्रांड के तहत बेचने की योजना है।
बेंगलुरु स्थित आईटीसी लाइफ साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी सेंटर के वैज्ञानिकों ने इस स्प्रे का विकास किया है। इस बाबत संपर्क करने पर, आईटीसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि चूंकि अभी क्लीनिकल ट्रॉयल चल रहे हैं, हम इस समय ज्यादा जानकारी साझा नहीं कर सकते।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat