अयोध्या : मशहूर भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने गुरुवार को अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के बाद कहा कि मैं जब भी यहां आती हूं अपने इष्टदेव से यही मांगती हूं कि वह अपने शानदार मंदिर में विद्यमान जो जाएं। रामलला को बंद कर रखा गया है इसीलिए अयोध्या का विकास नहीं हो पा रहा है। अयोध्या का विकास होगा तो हर जगह विकास होगा। उन्होंने कहा कि जिसे पूरी दुनिया भारत का आइकॉन मानती है उसका शानदार मंदिर होना चाहिए। पूरी दुनिया की नजरें अब इसी मंदिर पर लगी हैं कि यह कब बनेगा। अनुराधा पौडवाल बुधवार की रात्रि राम नगरी पहुंची और राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से आशीर्वाद लिया।
इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए अनुराधा ने कहा कि राम मंदिर निर्माण की हम सबको बेसब्री से प्रतीक्षा है। उन्होंने बताया कि वह अयोध्या दर्शन पूजन और संतो से आशीर्वाद लेने आई हैं। उन्होंने कहा कि मैं कलाकार बाद में रामभक्त पहले हूं। राम हमारे इष्टदेव हैं। रामलला को बंद कर रखा गया है इसीलिए अयोध्या का विकास नहीं हो पा रहा है। अयोध्या का विकास होगा तो हर जगह विकास होगा। उन्होंने कहा कि जिसे पूरी दुनिया भारत का आइकॉन मानती है उसका शानदार मंदिर होना चाहिए।
अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के बाद अनुराधा पौडवाल ने कहा- बने भव्य मंदिर, बेसब्री से है इंतजार
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat