ब्रेकिंग:

अमेरिकी जज ने आतंकवादी मामले में पाकिस्तानी को किया दोषमुक्त

वॉशिंगटन: अमेरिका के एक संघीय न्यायाधीश ने पाकिस्तान में एक आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के बाद अमेरिका में हमले की साजिश रचने के मामले में कैलिफोर्निया के एक व्यक्ति को 2006 में दोषी ठहराये जाने के फैसले को मंगलवार को पलट दिया। व्यक्ति पाकिस्तानी मूल का है। संघीय अभियोजक फैसले की समीक्षा कर रहे हैं और उन्होंने अभी तत्काल यह नहीं बताया कि वे कैलिफोर्निया के सेंट्रल वैली कृषि क्षेत्र के लोदी समुदाय से चेरी बीनने का काम करने वाले हामिद हयात पर फिर से मामला चलाए जाने की मांग करेंगे या नहीं। हयात ने पहले ही आतंकवादियों को सहायता प्रदान करने और एफबीआई एजेंटों से झूठ बोलने के मामले में मिली 24 साल की सजा में से 14 साल से अधिक की सजा काट ली है। वे अमेरिकी जिला न्यायाधीश गारलैंड ई. बरेल जूनियर के फैसले के खिलाफ अपील कर सकते हैं। रियोर्डन एंड होर्गन की कानूनी फर्म के नेतृत्व में हयात की नयी कानूनी टीम के सदस्यों ने कहा कि वे एरिजोना की सैफोर्ड के संघीय कारागार से उसकी तत्काल रिहाई की मांग करेंगे। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘दो संघीय न्यायाधीशों ने कई गवाहों की गवाही को विश्वसनीय पाया है कि हामिद उन अपराधों को अंजाम नहीं दे सकता, जिनका उस पर आरोप लगाया गया था।

Loading...

Check Also

उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह शहद से जुड़ी अन्तर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस के लिए पहुंचे डेनमार्क

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / स्कैंडिनेविया – डेनमार्क : प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com