
पूर्वी सीरिया में हाल ही में अमेरिकी हवाई हमले में 17 लोग मारे गए। ईरान के टेलिविजन एवं रेडियो प्रसारक आईआरआईबी ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
रक्षा विभाग ने गुरुवार देर रात कहा कि अमेरिका ने ईरान-समर्थित लड़ाकुओं के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया था जिनमें पूर्वी सीरिया में काइतिब हिजबुल्लाह और काइतिब सैय्यद अल-शुहादा भी शामिल थे।
अमेरिका ने कहा है कि इराकी कुर्दिस्तान में एरबिल हवाई अड्डे पर 15 फरवरी के रॉकेट हमले के जवाब में कार्रवाई करते हुए यह हमला किया गया था। ईरानी प्रसारक के अनुसार यह हवाई हमला इराक की सीमा से सटे अल बुकामल इलाके को निशाना बनाकर किया गया था।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat