लॉस एंजलिस: अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक ड्राइवर ने इस लिए भीड़ पर गाड़ी चढ़ा दी क्योंकि उसे लग रहा था कि भीड़ में खड़े लोग मुस्लिम हैं। हादसे में आठ लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक ड्राइवर की पहचान इसाइहा पिओपल्स (34) के तौर पर हुई है। इसाइहा ने सड़क पर खड़े परिवार को निशाना बनाया। सनीवेल पुलिस अब इस मामले की जांच घृणा अपराध के तहत कर रही है। सनीवेल पब्लिक सिक्योरिटी ने एक बयान में कहा है, 
ये एक नया सबूत है कि लोग जानबूझकर जाति और मुस्लिम होने के आधार पर पीड़ितों को निशाना बना रहे हैं।ष् स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को हुई इस घटना में जो आठ लोग घायल हुए थे, उनमें से तीन एक ही परिवार के सदस्य हैं। जिनमें एक पिता, उसका बेटा और बेटी हैं। हालांकि इस परिवार की नागरिकता और धर्म को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। आरोपी के वकील का कहना है, स्पष्ट रूप से ये घटना एक मेंटल डिसॉर्डर का परिणाम है। वकील ने अपने क्लाइंट के लिए मनोरोग उपचार की मांग की है। वकील का कहना है कि आरोपी व्यक्ति सेना में रह चुका है और पोस्ट ट्रौमैटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर से पीड़ित है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat