बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और मलाइका अरोड़ा बीते दिनों अमृता अरोड़ा के घर पहुंची थी। इस दौरान उनके साथ तैमूर और इनाया भी मौजूद थे। हालांकि, तस्वीरों में सोहा नजर नहीं आ रही हैं। हाल ही में अब अमृता के घर की इनसाइड तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें तीनों हसीनाएं कुर्सी पर बैठी आराम फरमा रही हैं और बातें कर रही हैं। इस दौरान करीना और मलाइका दोनों ब्लू डेनिम और व्हाइट टॉप में नजर आईं। वहीं, अमृता ब्लैक टीशर्ट के साथ स्किनफिट जैगिंग में बेहद ग्लैमरस अंदाज में दिखीं।
जब अमृता की नजर पैपराजी पर पड़ी तो उन्होंने मीडिया कैमरों को देखते हुए प्यारी सी स्माइल दी। इन लेटेस्ट तस्वीरों में करीना, मलाइका और अमृता बातों में काफी मशगूल दिख रही हैं। तस्वीरों में तीनों हसीनाएं काफी रिलेक्स करती नजर आईं। वहीं, अचानक मलाइका बात करते-करते उठकर चल दी। वहीं, तैमूर और इनाया भी अमृता घर पर चिल करते नजर आए। बता दें कि करीना, अमृता और मलाइका की दोस्ती काफी पुरानी है और वक्त के साथ-साथ ये और भी गहरी होती जा रही है। इन गर्ल्स गैंग में अक्सर स्पेशल बॉन्डिंग देखने को मिलती है। तीनों साथ में कई बार समय बिताते नजर आते हैं। अक्सर तीनों हसीनाओं को जिम और नाइट आउट करते देखा जाता है।
अमृता के घर आराम फरमाने पहुंची करीना-मलाइका, भरी दोपहर दिखा रिलेक्स मूड
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat