ब्रेकिंग:

अमृतसर में आज एक धार्मिक सभा में ग्रेनेड हमले में तीन लोगों की मौत और 15 से अधिक लोग घायल

नई दिल्ली: पंजाब के अमृतसर में रविवार को एक धार्मिक सभा में ग्रेनेड हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और 15 से अधिक लोग घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यहां अधिवाला गांव में ‘निरंकारियों” की एक धार्मिक सभा में मोटरसाइकिल पर आए लोगों ने ग्रेनेड फेंका. घटनास्थल पर पहुंचे पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘एक ग्रेनेड फेंका गया और घटना में 15 से 20 लोग घायल हो गए.” अधिकारी ने बताया कि घटना में तीन लोगों की मौत हो गई.एक खुफिया सूचना में दावा किया गया है कि जैश-ए-मोहम्मद के छह से सात आतंकवादियों का एक समूह राज्य में, खासतौर से फिरोजपुर में मौजूद है. इस सूचना के बाद से पंजाब अलर्ट पर है. चार लोगों ने पिछले सप्ताह पठानकोट जिले में माधोपुर के समीप बंदूक दिखाकर एक ड्राइवर से एसयूवी छीन ली थी जिसके बाद से राज्य अलर्ट पर है.

एक और पुलिस अधिकारी ने भी मीडिया से फोन पर बातचीत में बताया है कि इस हमले में ग्रेनेड का इस्तेमाल किया गया है. हमले की चपेट में आने से 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं मारे गए लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. उनके शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

Loading...

Check Also

छठ पर्व की तैयारियों को लेकर मंत्री शर्मा ने समीक्षा बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने आगामी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com