ब्रेकिंग:

अमित शाह ने कहा- भाजपा के रहते देश में दो प्रधानमंत्री नहीं हो सकता…

तासगांव: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने आज यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और जब तक भाजपा है, तब तक कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा बना रहेगा. शाह ने यह टिप्पणी नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला के हालिया सुझाव पर एक चुनावी रैली में की. अब्दुल्ला ने कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री होने का सुझाव दिया था. शाह ने पश्चिमी महाराष्ट्र में एक रैली में कहा, “कोई भी हमसे कश्मीर नहीं ले सकता. जब तक भाजपा रहेगी, कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बना रहेगा.” उन्होंने कहा, “हम भारत में कभी भी दो प्रधानमंत्री नहीं बनने देंगे.”

साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस कश्मीर को भारत से अलग करना चाहती है. अब्दुल्ला की टिप्पणी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कई चुनावी रैलियों में कांग्रेस से अपने सहयोगी की टिप्पणी को स्पष्ट करने की मांग की थी. गौरतलब है कि हाल ही में नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कथित तौर पर कहा था कि उनकी पार्टी पार्टी जम्मू-कश्मीर की स्वायत्तता को बहाल करने का प्रयास करेगी जिसके तहत जम्मू-कश्मीर के लिए अलग वजीर-ए-आजम (प्रधानमंत्री) हो सकता है. इस बयान के लिए अब्दुल्ला की जम कर आलोचना भी हुई. शाह ने कहा, “भारत शिवाजी महाराज की भूमि है और इसकी सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है.” पाकिस्तान से पनपने वाले सीमा पार के आतंकवाद की ओर इशारा करते हुए शाह ने कहा, “अगर वहां से एक गोली चलाई जाएगी तो भारत यहां से गोला फेंकेगा.

”उन्होंने कहा कि भारत में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को खोज-खोज कर मारा जाएगा. शाह ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को सुरक्षित रखने के लिए काम किया है. बालाकोट हवाई हमले के जरिए हमने अपने सैनिकों की शहादत का बदला लिया. भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “ अब देश के सभी कोनों से ‘फिर एक बार मोदी सरकारश् का नारा सुना जा सकता है.” शाह ने 2014 से पहले तक लगातार 15 सालों तक महाराष्ट्र में सत्ता में रही कांग्रेस-राकांपा की गठबंधन सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने महाराष्ट्र को विकास की पटरी से उतार दिया था जबकि भाजपा राज्य को फिर से विकास के पथ पर लेकर आयी.” उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पांच पीढ़ियों ने देश पर शासन किया लेकिन भारत के लिए कुछ नहीं किया. शाह ने सवाल किया, “राहुल गांधी (कांग्रेस अध्यक्ष) और शरद पवार (राकांपा प्रमुख) ने भारत में गरीबों के लिए क्या किया है ?”

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर विशेष : RSS@100 सेवा समर्पण के सौ वर्ष – बृजनन्दन “राजू”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण हो …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com